Oppo Reno12 pro 5g: Ai फीचर वाला बेहतरीन फोन भारत में हुआ लॉन्च

Oppo Reno12 pro 5g -ओप्पो मोबाइल कंपनी के द्वारा भारत में एक बेहतरीन Ai इनबिल्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया है, इसका नाम ओप्पो रेनो 12 प्रो 5G रखा गया है ओप्पो मोबाइल कंपनी के द्वारा इस स्मार्टफोन में कई सारे तगड़े आई फीचर्स इनबिल्ट किए गए हैं जिसने स्मार्टफोन यूजर्स के एक्सपीरियंस मैं तहलका मचा दिया है लोगों की रोज की जरूरत को देखते हुए ओप्पो ने स्मार्टफोन में बहुत सारी Ai फीचर्स शामिल किए हैं जिससे यह स्मार्टफोन लोगों के यूजर एक्सपीरियंस को पूरी तरह से बदल देगा|

Oppo Reno12 pro 5g

Oppo Reno12 pro 5g

Ai फीचर्स वाला ट्रिपल कैमरा –

ओप्पो कंपनी के द्वारा लांच की गई इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका में कैमरा ओस सपोर्ट वाले 50 मेगापिक्सल सोनी pyt-600 सेंसर और f/1.8 लेंस के साथ आता है फोन में दिया गया दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल सैमसंग S5 के jn5 के तेल फोटो लेंस के साथ दिया गया है और वही इसका तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल सोनी imx355 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है इस फोन में सेल्फी कैमरा और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है यह कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उच्चतम मानव द्वारा संचालित है जिसकी मदद से इसमें कुछ ही सेकंड में अपने पोर्ट्रेट और सेल्फी ले सकेंगे यानी कि कैमरे के मामले में यह फोन काफी बेहतरीन है|

ओप्पो रेनो 12 प्रो 5G का डिजाइन-

दोस्तों अगर बात करें इस फोन के डिजाइन की तो यह फोन ओप्पो रेनो सीरीज का सबसे मजबूत फोन है ओप्पो के द्वारा इस फोन की बॉडी को काफी मजबूत बनाया गया है इसके कारण यह फोन काफी टिकाऊ है और या फोन प्रीमियम परफॉर्मेंस फाइव स्टार प्रोटेक्शन के साथ सर्टिफाइड भी है

ओप्पो के द्वारा ओप्पो रेनो 12 प्रो 5G को दो कलर एस के वेरिएंट में लॉन्च किया गया है गोल्ड और स्पेस ब्राउन यह दोनों कलर ही काफी खूबसूरत और बेहतरीन लोक का अनुभव देते हैं इस फोन में ip65 की रेटिंग दी गई है जो की धूल और पानी से बचाव करेगी|

ओप्पो रेनो 12 प्रो 5G का परफॉर्मेंस-

ओप्पो के द्वारा लांच की गई इस फोन में प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट दिया गया है जो की का म कटिंग प्रोसेसर के साथ आता है ओप्पो रेनो 12 प्रो 5G में यूएफएस 3.1 राम सपोर्ट दिया गया है जो वर्चुअल राम सपोर्ट के साथ आता है इस फोन में रैम पिता टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो की रैम की क्षमता को बेहतरीन बनता है इस फोन में 12gb तक का राम एक्सपेंशन दिया गया है|


ओप्पो रेनो 12 प्रो 5G की बैटरी-

ओप्पो के द्वारा लांच किए गए इस फोन में 5000 एम की बैटरी दी गई है और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए अप के इस स्मार्टफोन में 80 वाट का चार्ज दिया गया है इस फोन की बैटरी को फुल चार्ज होने में 40 मिनट तक का वक्त लगता है|

कीमत और उपलब्धता-

ओप्पो रेनो 12 प्रो 5G तो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है पहले वेरिएंट मॉडल 12gb प्लस 256 जीबी जिसकी कीमत 36999 रुपए है और दूसरा वेरिएंट मॉडल 12gb प्लस 512gb वेरिएंट की कीमत ₹40000 है ओप्पो रेनो 12 प्रो 5G भारत में 18 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा धन्यवाद|

Read more-सस्ते में मिल रहा है iphone 14 Plus ,30000 से भी काम में खरीदने का मौका

Leave a comment