Infinix note 40x 5g -इंफिनिक्स मोबाइल कंपनी के द्वारा 5 अगस्त को इंफिनिक्स नोट 40 एक 5G को लांच किया गया था दोस्तों इस स्मार्टफोन का प्राइस काफी बजट फ्रेंडली रखा गया है इस फोन को लो बजट वाले लोग भी खरीद सकते हैं इस स्मार्टफोन की सेल 9 अगस्त से सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन पर शुरू हो जाएगी तो अगर आप एक सस्ता और टिकाऊ फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी इनफॉर्मेटिव सिद्ध होने वाली है तो चलिए आगे इस फोन की प्राइस ऑफर और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं|
Infinix note 40x 5g
Table of Contents
कीमत-
8GB रेम प्लस 256 जीबी स्टोरेज वाला फोन की कीमत 14999 है|
12gb रेम प्लस 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹ 16 000 के लगभग है|
कंपनी के द्वारा इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वाले वेरिएंट में लॉन्च किया गया है डिवाइस के बेस मॉडल की कीमत केवल 14999 रुपए रखी गई है जबकि इस फोन के 12gb रैम प्लस 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 15999 रखी गई है इस फोन को तीन कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है लाइन ग्रीन स्टार लाइट ब्लैक पाम ब्लू,|
Infinix note 40x 5g स्पेसिफिकेशंस-
डिस्प्ले-Infinix note 40x 5G में 6.78 की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो की 120 हर्ट्स डायनेमिक रिफ्रेश रेट 500 नीड्स ब्राइटनेस डायनेमिक बार और इंटरएक्टिव यूआई पंच होल डिजाइन में दिया गया है|
रैम और स्टोरेज-Infinix note 40x फोन को दो वेरिएंट स्टोरेज में लॉन्च किया गया है पहले 12gb रैम प्लस 256 बीबी की स्टोरेज होगी|
प्रोसेसर- इस मोबाइल फोन में कंपनी के द्वारा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 63 चिपसेट दिया गया है जो की 2.4 गीगाहर्टज तक की स्पीड प्रदान कर सकता है|
कैमरा -Infinix note 40x 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है और इस फोन में ए तकनीक वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा लेंस फ्लैश एलइडी फ्लैश के साथ मिलता है और दोस्तों वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है|
बैटरी और चार्जिंग Infinix note 40x 5G में 5000 एम की बड़ी बैटरी दी गई है और इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 18 वाट का चार्जर उपलब्ध कराया गया है
ऑपरेटिंग सिस्टम- Infinix note 40x 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 एक आस 14 पर वर्क करता है तो दोस्तों आपको यह फोन कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं|
Read more-सस्ते में मिल रहा है iphone 14 Plus ,30000 से भी काम में खरीदने का मौका