Oppo A3x और Oppo A3 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च जाने क्या है इनमें खास

Oppo A3x -Oppo मोबाइल कंपनी में 4g मॉडल Oppo A3 और Oppo A3x दो फोन लॉन्च कर दिए हैं दोनों ही स्मार्टफोन में ग्राहकों को 5000 माह की बड़ी बैटरी 6.67 इंच का एचडी डिस्प्ले 8GB राम और स्नैपड्रेगन चिपसेट और शानदार कैमरा क्वालिटी दी गई है चलिए इस आर्टिकल में अप के द्वारा लांच किए गए Oppo A3 और ओप्पो a3s 4G की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते है|

Oppo A3x

Oppo A3x


स्पेसिफिकेशन-

डिस्प्ले- दोस्तों Oppoके द्वारा लांच किए गए Oppo A3 और ओप्पो a3s 4G मोबाइल फोन में 6.67 इंच का एलसीडी डिस्पले दिया गया है या डिस्प्ले 90 एचजेड रिफ्रेश रेट और 1000 नीड्स बिग ब्राइटनेस के साथ आता है|

कैमरा- दोस्तों Oppoa3s और Oppo A3 दोनों मोबाइल फोन में 50 मेगापिक्सल का में कैमरा दिया हुआ है और सेल्फी वीडियो कॉलिंग के लिए पास मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है|

बैटरी- Oppo A3 और Oppoa3s 4G स्मार्टफोन में 5000 एम की बैटरी दी गई है दोनों मोबाइल फोन में 45 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और बड़ी बैटरी होने के कारण लंबे समय तक बैकअप मिलेगा और साथी चार्जिंग भी जल्दी हो पाएगी|

अन्य स्पेसिफिकेशंस -Oppo A3 और Oppo a3s 4G में यूएसबी टाइप सी पोर्ट 4G वाई-फाई ब्लूटूथ 5.0 3.5 म हेडफोन जैक वॉटर रेजिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं|

स्टोरेज और रैम-

ओप्पो A3x मीडियाटेक Helio P22 प्रोसेसर के साथ आता है, जो डेली टास्क और बेसिक गेमिंग के लिए पर्याप्त है। इसमें 2GB या 3GB रैम का विकल्प दिया गया है, जो आमतौर पर बेसिक मल्टीटास्किंग के लिए उपयुक्त है।

ओप्पो A3 अधिक पावरफुल मीडियाटेक Helio P60 प्रोसेसर के साथ आता है, जो कि बेहतर परफॉर्मेंस और हाई-एंड गेमिंग के लिए बनाया गया है। इसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिससे यह फोन अधिक स्मूद और रिस्पॉन्सिव लगता है।

ओप्पो a3s और ओप्पो A3 दोनों स्मार्टफोन एंड्राइड 14 आधारित ह|

Oppo A3

ओप्पो A3 और a3s 4G की कीमत-

Oppo A3 स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन को ग्लोबल वेबसाइट पर केवल लिस्ट किया गया है लेकिन कीमत और उपलब्धता की कोई जानकारी नहीं दी गई है
ग्लोबल साइट पर ओप्पो a3s 4GB रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज वाला फोन लगभग 9500 का है और 6GB राम प्लस 128GB स्टोरेज वाला फोन लगभग 11200 का है|

Read more-Motorola moto G35 5g लांच होने से पहले जाने स्पेसिफिकेशंस और कीमत:

Leave a comment