Raksha Bandhan 2024: राखी कब तक हाथों में बांधे रखना चाहिए? जानिए क्या है उतरने के नियम

Raksha Bandhan 2024 -आज 19 अगस्त सोमवार को देशभर में धूमधाम से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है हर साल रक्षाबंधन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा सावन महीने में मनाया जाता है रक्षाबंधन के इस दिन पर बहाने शुभ मुहूर्त में अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और उनके मंगल भविष्य की कामना करती है और भाई अपनी बहन की हमेशा रक्षा और हर परिस्थिति में साथ देने का वचन देता है साथ में कोई ना कोई उपहार भी दिया जाता है राखी के बाद हर कोई यह सोचता है कि राखी को कब तक बांधे रहे और कब उतारते चाहिए आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताएंगे|

जिस प्रकार से राखी बांधने का मुहूर्त और नियम बनाया गया है उसी प्रकार से उतारने का भी नियम बनाया गया है ऐसे में इन सब चीजों का पालन करना बहुत जरूरी होता है अगर ऐसा कोई नहीं करता है तो दोस्त लगता है अतः राखी उतारने के नियम को भी मनाना चाहिए बनाए गए इन नियमों को मारने से रिश्ते बेहतर बनते हैं और तरक्की के रास्ते आसान हो जाते हैं वहीं अगर बंधी हुई राखी को बनाए गए नियम के अनुसार परवाह नहीं करते हैं तो घर में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है|

Raksha Bandhan 2024

Raksha Bandhan 2024

कब उतरे राखी जानिए पूरा नियम-

कलाई पर रखी बस जाने के बाद उसे कम से कम 24 घंटे तक बंदी रखना चाहिए अतः इस हिसाब से कम से कम 1 दिन जरूर राखी बांधे रखना चाहिए कई स्थान ऐसे भी है जहां पर लोग रक्षाबंधन के बाद जन्माष्टमी तक राखी को अपनी कलाई पर बांधे रखते हैं उसके बाद उतरते हैं इस हिसाब से आप जन्माष्टमी तक अपनी कलाई पर राखी बांधकर रखें लेकिन एक बात का विषय ध्यान रखें की पितृपक्ष शुरू होने से पहले राखी को अवश्य उतार दें ऐसा कहा जाता है कि पितृपक्ष के दौरान यदि राखी पहना रखते हैं तो वह अशुद्ध हो जाती है इस तरह से जीवन पर किसका बहुत गलत असर पढ़ सकता है कई लोग पूरे साल भर राखी को बांधे रखते हैं लेकिन ऐसा करने से वास्तु शास्त्र के अनुसार दोस बढ़ सकता है पता राखी को पितृ पक्ष शुरू होने से पहले ही जरूर उतार दें|

राखी उतारने के बाद क्या करें-

राखी उतारने के बाद अब सवाल यह उठता है कि राखी को उतारने के बाद उसका करें तो करें क्या तो इसका सीधा सा जवाब है कि राखी को खोलकर किसी भी पवित्र जलाशय या नदी में भा देना चाहिए अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे आप किसी वृक्ष में भी बढ़ सकते हैं|

Read more-रक्षाबंधन के मौके पर सस्ता हुआ Oneplus का फोन मिल रही भारी छूट

Leave a comment