Bigg Boss OTT 3 फिनाले आने से पहले घरवालों की वोटिंग से बाहर हुआ यह एक कंटेस्टेंट

Bigg Boss OTT 3 का ग्रांड फिनाले बहुत ही करीब है बिग बॉस धीरे-धीरे घर में रहने वालों का पत्ता साफ कर रहा है और जल्द ही इस सीजन में टॉप फाइव में कौन होगा यह डिसाइड होने वाला है इस वीकेंड वार में किसी एक कंटेस्टेंट का सफर भी खत्म हो जाएगा और ऐसा होने के पीछे वोटिंग करने वाले दर्शन नहीं बल्कि घरवाले ही होंगे एलिमिनेशन राउंड का प्रोमो नया आया है|

Bigg Boss OTT 3
Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3-

Bigg Boss OTT 3 का ग्रांड फिनाले बहुत ही करीब है बिग बॉस धीरे-धीरे घर में रहने वालों का पत्ता साफ कर रहा है और जल्द ही इस सीजन में टॉप फाइव में कौन होगा यह डिसाइड होने वाला है इस वीकेंड वार में किसी एक कंटेस्टेंट का सफर भी खत्म हो जाएगा और ऐसा होने के पीछे वोटिंग करने वाले दर्शन नहीं बल्कि घरवाले ही होंगे एलिमिनेशन राउंड का प्रोमो नया आया है|बिग बॉस ओट सीजन 3 दोस्तों आपको बता दें कि विशाल पांडे लोकेश कटारिया शिवानी कुमारी अरमान मलिक कृतिका मलिक सना मकबूल रणवीर सॉरी सैकेतन राव और नेजी इस वक्त घर में है हालांकि आने वाले वीकेंड का वार में एक कंटेस्टेंट का सफर यहीं खत्म हो जाएगा|

यह तीन सदस्य थे नॉमिनेट-

दोस्तों इस हफ्ते चार कंटेंस्टेंट्स पर एलिमिनेशन की संभावनाएं थी विशाल पांडे शिवानी कुमारी लोकेश कटारिया और अरमान मलिक को नॉमिनेट कर गया है हालांकि सूत्रों की माने तो रणवीर सॉरी ने अपने स्पेशल पावर का इस्तेमाल करके अरमान को एलिमिनेशन होने से बच्चा लिया है तो अब तीन में से एक कंटेस्टेंट बाहर होने की पूरी संभावना है|

Also Read-https://veerutimes.com/samsung-galaxy-a34-5g/


एलिमिनेट होगा यह सदस्य-

दोस्तों जिओ सिनेमा के इंस्टाग्राम हैंडल पर बिग बॉस ओट 3 का लेटेस्ट प्रोमो आया है इसमें हो सेंट अनिल कपूर एलिमिनेट हुई सदस्य को बाहर का रास्ता दिखाएंगे लेकिन इस बार सदस्य को बाहर करने का फैसला देखने वाले दर्शकों की वोटिंग से नहीं बल्कि घर वालों की वोटिंग से तय होगा जारी हुए प्रोमो के अनुसार अनिल कपूर वैलिड बॉक्स खोलने के लिए कहते हैं और इसमें से पता चलेगा कि कौन बाहर होगा|

Leave a comment