Bigg Boss Ott 3 बिग बॉस ओट 3 का जल्द ही ग्रैंड फिनाले आने वाला है जानकारी की माने तो 4 अगस्त को इस सीजन का ग्रैंड फिनाले होने वाला है बिग बॉस के घर में प्रिंस कॉन्फ्रेंस हो चुकी है और इधर ग्रैंड फिनाले से पहले टॉप फाइव कौन होगा को लेकर आज लगाए जा रहे हैं अभी ऑफीशियली टॉप फाइव सदस्य के नाम सामने नहीं आए हैं इस सीजन का विनर कौन होगा उसको लेकर कई तरह की अपडेट्स देखने को मिल रही है चलिए आपको बताते हैं की टॉप फाइव में किन सदस्य का नाम देखने को मिल रहा है और कौन जीत सकता है इस सीजन की ट्रॉफी
Table of Contents
Bigg Boss Ott 3-
अरमान मलिक साईं चेतन राव घर से बेघर-
बिग बॉस के कुछ पॉपुलर फैन पेज के द्वारा दावा किया जा रहा है कि साइन केतन राव और अरमान मलिक घर से बेघर होंगे और जैसे ही यह दो सदस्य घर से बेघर होंगे इस सीजन को टॉप फाइव सदस्य मिल जाएंगे कृतिका मलिक रणवीर सॉरी लोकेश कटारिया और सना मकबूल हो सकते हैं टॉप फाइव में|
क्या लोकेश भी हो सकते हैं घर से बेघर-
दोस्तों जहां लोगों के द्वारा एक तरफ दावा किया जा रहा है की सलाह मकबूल एवं लोकेश कटारिया पूरी तरह से सेफ हैं वहीं दूसरी तरफ लोकेश कटारिया के घर से बेघर होने की खबरें सामने आ रही है जिसके बाद से लोग शो का विरोध कर रहे हैं और लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर इसे अनफेयर इविक्शन बोला जा रहा है|
विशाल के इफेक्ट होने पर भी हुआ था तगड़ा विरोध-
दोस्तों आपको बता दे की जब विशाल पांडे के इलेक्शन की पोस्ट इंस्टाग्राम पर डालने के बाद चैनल ने डिलीट कर दी थी जिसके बाद सो को स्क्रिप्ट बताया गया था लेकिन बाद में विशाल को एलिमिनेट किया गया जिसका जमकर लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर विरोध हुआ और लोगों ने इसे अनफेयर बताया था|
लोकेश कटारिया होंगे विनर-
बिग बॉस ओट 3 के विनर लोकेश कटारिया को सोशल मीडिया पर माना जा रहा है क्योंकि लोकेश का एनबीसी कनेक्शन है और उनकी फैन फॉलोइंग तगड़ी होने के कारण उनके जीतने की उम्मीद काफी बताई जा रही थी लेकिन अब अगर वह घर से बेघर होते हैं तो या पूरा सिस्टम बदल सकता है|
दोस्तों आप इसे बिग बॉस ओट सीजन 3 का विनर बनते हुए देखना चाहते हैं कमेंट में जरूर बताएं|