मशहूर इंडियन ब्रांड पोर्ट ने अपने स्मार्ट रिंग प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को आगे बढ़ा दिया है इसके तहत boAt Smart Ring Active लॉन्च की गई है इसे देश की सबसे सस्ती स्मार्ट रिंग के रूप में लॉन्च किया गया है और इसमें 5 डेज बैटरी लाइफ फिटनेस ट्रैकिंग जैसे सुविधा और 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस के साथ कई फीचर्स है|
चलिए इस लेख में आगे इस स्मार्ट रिंग एक्टिव की कीमत और खूबियों को जानते हैं|
boAt Smart Ring Active-
Table of Contents
बोट स्मार्ट रिंग एक्टिव की कीमत-
- इस नई बोट स्मार्ट रिंग एक्टिव की कीमत इंडिया में केवल 2999 रुपए है|
- यह अमेजॉन फ्लिपकार्ट और इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर 20 जुलाई से उपलब्ध होगी|
- इसमें यूजर्स को रेडिएंट सिल्वर मिडनाइट ब्लैक और गोल्ड जैसे कलर्स के वेरिएंट मिलेंगे बोर्ड स्मार्ट रिंग एक्टिव को साथ 8 9 10 और 11 जैसी अनेक साइज में खरीद सकते हैं|
बोट स्मार्ट रिंग एक्टिव के फीचर्स-
- यह स्मार्ट एक्टिव रिंग 20 से अधिक प्रकार के खेलों और गतिविधियों को ट्रैक करेगी इस डिवाइस में अनेक प्रकार की स्वास्थ्य और फिटनेस की मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं दी गई है और प्रमुख हृदय गति स्ट्रास और स्लिप लेवल फीचर है|
- बोट स्मार्ट रिंग एक्टिव को चार्ज करने के लिए एक चुंबकीय चार्जिंग कैसे मिलेगा जो बॉक्स के रूप में भी काम करता है|
- इस एक्टिव स्मार्ट रिंग में 5ATM रेटिंग की गई है जिसकी मदद से 50 मीटर तक की गहराई के पानी के दबाव में सुरक्षित रहेगी|
- 5ATM की शानदार रेटिंग की वजह से यूजर्स इस पानी के दौरान उपयोग कर सकेंगे|
- इस स्मार्ट रिंग एक्टिव में 5.0 की कनेक्टिविटी मिलती है यूजर्स इसमें वास्तविक समय के साथ स्वास्थ्य डाटा को देखने के लिए AR view का उपयोग भी कर सकेंगे|
- बोट स्मार्ट रिंग एक्टिव में पांच दिनों तक की दमदार बैटरी लाइफ का सपोर्ट मिलेगा|