SIM पोर्ट करने से पहले BSNL नेटवर्क आपके एरिया में है कि नहीं चेक करें? BSNL SIM Port in 2 minute

BSNL SIM Port-

BSNL SIM Port-अगर आप अपना सिम बीएसएनल में पोर्ट करने की सोच रहे हैं तो रुक जाइए उससे पहले आपको पता होना चाहिए कि आपके एरिया में बीएसएनल का मोबाइल नेटवर्क आता है या नहीं इससे पता करना बहुत ही आसान है आप अपने घर पर ही बैठकर ऑनलाइन तरीके से बीएसएनएल नेटवर्क का पता लगा सकते हैं|

BSNL SIM Port
BSNL SIM Port

सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जैसे जिओ एयरटेल सी आदि की ओर से मोबाइल रिचार्ज में बढ़ोतरी कर दी गई है महंगे रिचार्ज से परेशान होकर मोबाइल यूजर्स सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की तरफ जा रहे हैं सोशल मीडिया पर मोबाइल यूजर्स बीएसएनल नेटवर्क में अपने सिम को स्विच करने की बात कर रहे हैं लेकिन जिओ एयरटेल और भी ए से बीएसएनएल में पोर्ट करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आपके एरिया में नेटवर्क बीएसएनल का आता है कि नहीं अगर आप BSNL SIM Port करने से पहले पता नहीं करते हैं तो बाद में आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है|

पोर्ट करने पर होगा भारी नुकसान-

आप सभी को बता दे कि टेलीकॉम कंपनियों के नियम के अनुसार अगर आप अपनी एयरटेल वोडाफोन आइडिया या जिओ की सिम को एक बार बीएसएनल नेटवर्क में स्विच कर लेते हैं और फिर जब मोबाइल नेटवर्क कवरेज न होने पर आप अपना सिम फिर से किसी प्राइवेट कंपनी जैसे एयरटेल वोडाफोन आइडिया या जिओ में पोर्ट करने जाएंगे तो ऐसा नहीं कर पाएंगे क्योंकि मोबाइल नंबर पोर्ट करने के बाद दोबारा पोर्ट करने के लिए आपको 90 दिन यानी की 3 महीने का इंतजार करना होगा इसके बाद ही किसी एन या टेलीकॉम नेटवर्क में स्विच पोर्ट कर पाएंगे|

बीएसएनल नेटवर्क का पता लगाने का तरीका-

बीएसएनल नेटवर्क आपके एरिया में उपलब्ध है कि नहीं पता करने के लिए आपको ऑनलाइन nperf वेबसाइट से चल जाएगा, यह एक ग्लोबल वेबसाइट है जहां पर सभी देश के टेलीकॉम नेटवर्क का कवरेज एरिया रहता है अतः बीएसएनल ही नहीं बल्कि किसी भी नेटवर्क में स्विच करने जा रहे हैं तो आपको इस वेबसाइट पर जाकर उसे टेलीकॉम कंपनी के मोबाइल नेटवर्क्स की जानकारी कर लेना चाहिए इसका प्रोसेस बहुत ही आसान है साथ ही इसके लिए आपको कोई फीस या चार्ज नहीं देना होगा|

नेटवर्क कवरेज चेक करने का तरीका-

नेटवर्क की कवरेज एरिया चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर विकसित करना है उसके बाद टॉप में माय अकाउंट ऑप्शन दिखेगा वहां पर आपको क्लिक करना है यहां पर अपनी बेसिक डिटेल दर्ज करके प्रोफाइल बनाना होगा उसके बाद इस वेबसाइट पर 3G 4G और 5G मोबाइल नेटवर्क्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Read this-https://veerutimes.com/boat-smart-ring-active/

Leave a comment