iPhone 16 pro का पूरा लुक बदल गया कैमरा डिजाइन, धांसू बैटरी, और Ai फीचर्स:

iPhone 16 pro -दोस्तों एप्पल लॉन्च करने जा रहा है आईफोन 16 सीरीज जानकारी के मुताबिक कंपनी अगले महीने यानी सितंबर में लॉन्च कर सकती है दोस्तों इसका सबसे पसंदीदा मॉडल प्रो मॉडल आईफोन 16 प्रो है एप्पल कंपनी के द्वारा हमेशा की तरह इस बार भी आईफोन सीरीज में बदलाव कर सकती है ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि इस बार लांच होने वाले आईफोन 16 प्रो में a17 बायोनिक चिपसेट और बड़ी बैटरी एवं कैमरा आता 48 मेगापिक्सल का हो सकता है और इस बार इस सीरीज में फोन में दो कैप्चर बटन मिल सकते हैं जो फोटोग्राफी जैसे पसंदीदा एक्सपीरियंस को और भी यूनिक बेहतर कर सकता है इन बटंस का काम फोटो और वीडियो कैप्चर करना होगा|

iPhone 16 pro
iPhone 16 pro

iPhone 16 pro –

जूम और पेरिस्कोप-

जानकारी के मुताबिक आईफोन 16 प्रो में 5000 तक का तगड़ा ऑप्टिकल जूम लेंस मिल सकता है यह पहले ऐसी आईफोन की सीरीज होगी जिसमें प्रो मॉडल में इतनी अच्छी जमीन की क्षमता होगी अभी तक या विकल्प केवल आईफोन 15 प्रो मैक्स में उपलब्ध था और इसके अलावा आईफोन 16 प्रो में पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है यह जम करते समय इमेज की क्वालिटी बनाए रखने में मदद करता है|

आईफोन 16 प्रो की खासियत-

  • आईफोन 60 प्रो में एप्पल का न्यू a17 की यूनिक चिपसेट होगा जो कि पहले के सभी फोंस की तुलना में काफी तेज और दमदार होगा|
  • पहले लांच हुए सभी मॉडल एस के 12 मेगापिक्सल कैमरे की तुलना में आईफोन 16 प्रो में इससे तगड़ी तस्वीर और बेहतर क्वालिटी मिल सकती है|
  • आईफोन 16 प्रो में यूएसबी सीपोर्ट मिलने की संभावनाएं हैं इस पोर्ट से आईफोन यूजर्स को चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए यस सी का इस्तेमाल कर पाएंगे|

दो कैप्चर बटन-

दोस्तों इस बार लांच होने वाले आईफोन 16 प्रो सीरीज में दो कैप्चर बटन दिए जाएंगे जो की फोटोग्राफी और वीडियो शूटिंग जैसे पसंदीदा कार्य के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर पर आएंगे इन बट्नों की सहायता से यूजर्स आसानी से फोटो और वीडियो ले सकेंगे इसके अलावा आईफोन 16 प्रो में 5x तक की ऑप्टिकल जूमिंग मिलेगी|

कब होगा लॉन्च-

दोस्तों आईफोन 16 प्रो को हर साल की तरह इस बार भी सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है बात करें कीमत की तो आईफोन 16 प्रो की कीमत को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं है लेकिन जानकारी की माने तो आईफोन 16 प्रो एक अच्छा स्मार्टफोन हो सकता है जिसमें शानदार प्रोसेसर कैमरा और अन्य खासियत होंगे|

Read more-iPhone 16 की तस्वीर आई सामने डिजाइन में हुए हैं यह खास बदलाव देखें:

Leave a comment